मध्य प्रदेश

पीएम मोदी का भोपाल आगमन सोमवार को : रायसेन जिले से 12 हजार आदिवासी होंगे सम्मिलित

रिपोर्टर : शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन। पीएम मोदी का भोपाल आगमन सोमवार को होगा , 15.48 लाख में रायसेन जिले से भी से लगभग 12 हजार आदिवासी समाज के लोग सोमवार को जम्बूरी मैदान भोपाल पहुंचेंगे। आदिवासी समुदाय के लोगों को रास्ते में दो बार नाश्ता और खाना चाय पिलाई जाएगी। जिला व पुलिस प्रशासन के कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकास कुमार शाहवाल भी जनजातीय गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़े स्तर पर मनाने की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य ममंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने अधिकारियों सहित बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश किरार जनपद पंचायत सांची के अध्यक्ष एस मुनियन ,जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता किरार राकेश शर्मा राकेश तोमर चन्द्र कृष्ण रघुवंशी , आदित्य जीतू शर्मा की मौजूदगी में बैठक ली।जिसमें समूचे रायसेन जिले से 12 हजार आदिवासियों को लेकर जाने का निर्णय लिया गया है। इसके एक रोज पहले ही जिले के प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला प्रशासन को रायसेन जिले से भी 12 हजार का टारगेट पूरा करने के लिए आदेशित किया था।
जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी शाहवाल एसडीएम एलके खरे भी जुटे हुए हैं
पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर सोमवार को भोपाल में बिरसा मुंडा जयंती पर संबोधित करने आएंगे। जिसे महासम्मेलन के रूप में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भोपाल में जनजातीय सम्मेलन होने जा रहा है। इसके लिए जिले से वहां जाने वाले सहभागियों के लिए परिवहन व्यवस्था, सैनेटाइजर, मास्क, भोजन, चाय, नाश्ता, रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। यह सारी व्यवस्थाएं जनजातीय कार्य विभाग पूरी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button