मध्य प्रदेश

वैक्सीन अवश्य लगवाये, कोरोना मुक्त भारत में योगदान दे : दिनेश चौरसिया

रिपोर्टर : दीपक सोनी, सिलवानी

सिलवानी। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर कोरोन वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ हो रहा है। 21 जून को ही मृगांचल एक्सप्रेस के प्रधान संपादक दिनेश चौरसिया का जन्म दिवस है।
वह अपना जन्मदिवस वैक्सीन सेन्टर पर टीका लगवाने वालों के साथ मनायेगें और अन्य लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मैंने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका कोविशील्ड 8 अप्रेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी में लगवा चुका हूं। और मैं आप सबके बीच हूं। कुछ लोग अफवाह फैला रहे है जिस कारण कुछ लोग टीका नही लगवा रहे है। लोगों की अफवाहो पर ध्यान नही दे। वास्तविकता यह है कि विश्व के कई देशो में जहां कोरेाना वैक्सीन का टीकाकरण पहले हो गया था, वहां कोरोना महामारी नहीं फैली। भारत में कोरोना वैक्सीन बिलंब से बनने के कारण कोरोना की दूसरी लहर को कई लोगों को शिकार होना पड़ा। एक सर्वे में वैक्सीन वाले 10 हजार लोगों में मात्र 30 लोग ही बीमार हुये। उनमें में भी किसी की मौत कोरोना के कारण नही हुई।
दिनेश चौरसिया ने सभी से आग्रह किया है कि अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन लगवाये और भारत को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दे। वह अपने जन्मदिवस पर पांच पौधों का रोपण करेगे और उनकी सुरक्षा की शपथ लेगें।

Related Articles

Back to top button