कोरोना वीर एवं रक्त दाताओं का सम्मान
साईंखेड़ा (नरसिंहपुर)। कोरोना जैसे भीषण महामारी के समय नगर साईंखेड़ा में अपनी तत्परता के साथ सेवा दे रहे एवं हमारे छोटे से आग्रह पर बड़ी संख्या में कमला पैलेस आकर रक्तदान करने वाले थाना प्रभारी साईंखेड़ा अनिल समरिया जी एवं उनकी पूरी टीम का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई साईंखेड़ा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं इस भीषण महामारी के काल में भी हमारी सुरक्षा के लिए सेवा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया एवं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपका जीवन सदैव मंगलमय हो और आशा करते हैं कि इसी प्रकार आपका सहयोग हमें सदैव प्राप्त होता रहे । एबीवीपी के कार्यकर्ता अनिमेष राजपूत (प्रांत कार्यकारणी सदस्य), राज राजपूत , सागर सिंह (नगर सह मंत्री) , आनंद सिंह (नगर मंत्री), अमन अवधिया , प्रत्युष राजपूत , एवम् नीरवेदांत श्रीवास्तव दौरा स्मृति चिह्न प्रदान करके आभार व्यक्त किया गया , एवं इस दौरान हमारे विशिष्ट सहियोगी भाई पवन जी अग्रवाल एवम् राज जी अग्रवाल भी उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।