दवे जी की पुण्यतिथि पर पौधों का रोपण किया गया।
सिलवानी। मंगलवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संस्थापक सदस्य एवं पर्यावरणविद स्वर्गीय अनिल माधव दवे जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुलमोहर के पौधों का रोपण उत्कृष्ट विद्यालय सिलवानी में किया गया। उन्होंने कहा था कि “जो मेरी स्मृति में कुछ करना चाहते हैं, वे कृपया वृक्षों को बोने व उन्हें संरक्षित कर बड़ा करने का कार्य करें तो मुझे आनंद होगा।” -श्रद्धेय अनिल माधव दवे जी के इच्छापत्र का अंश उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए जन अभियान परिषद सिलवानी द्वारा पौधरोपण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। परिषद के समन्वयक वीरेन्द्र यादव ने सभी से वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत स्तर पर अपने घर से ही पौधरोपण करने का आग्रह किया। अपने घर में ही पौधा तैयार करें, उसकी चिंता करें, उसे रोपें और उसे बड़ा करें। पौधरोपण कार्यक्रम में नगर के युवा आलोक रघुवंशी, रवि गुप्ता, ऋतिक राजपूत, दीपक सोनी, प्रियांश राजपूत, अंत्योदय पांडेय शामिल हुए।
रिर्पोटर: शुभम साहू, सिलवानी ।