मध्य प्रदेश
जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से फिर फैल सकता है कोरोना वायरस
रिपोर्टर : गौरीशंकर लोधी तेन्दूखेड़ा।
तेन्दूखेड़ा। कोरोना काल में जनप्रतिनिधि ही उड़ा रहे शासन के नियमों की धज्जियां। जनप्रतिनिधि बोलते हैं 2 गज दूरी मॉस्क जरूरी इनकी दूरी ही देख लीजिये। रविवार को नगर परिषद तेंदूखेड़ा में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में भाजपा सांसद राव उदयप्रताप सिंह एवं भाजपा, कांग्रेस के कार्यकर्ता एक साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
लॉक डाउन खोलने की आस में नेता निकले घर से बाहर उड़ा रहे आखरी दिन नियमों की धज्जियां, आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सांसद, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार ,जनपद सीईओ, नगर परिषद सीएमओ भी मौजूद रहे। गरीब जनता पर करते हैं पुलिस वाले अत्याचार आखिर इन जनप्रतिनिधियों पर कौन करेगा कार्यवाही ? आम जनता पर लग चुके हैं अभी थाना तेंदूखेड़ा में धारा 188 के दो दर्जन केस।
Bdi laprvahi hai
Bdi laprvahi hai