क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना के रोकथाम की बनी रणनीति
कोरोनावायरस से हम को लडऩा है तो प्रशासन के नियमों करना होगा पालन – विधायक रामपाल सिंह
बेगमगंज। विकासखंड स्तरीय क्रीईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक क्षेत्र के विधायक ठाकुर रामपालसिंह राजपूत के मुख्य अतिथि में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई । बैठक में क्षेत्रीय विधायक रामपालसिंह ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा रहें हैं साथ ही बड़ी तत्परता से आवश्यक कदम भी उठाये जा रहें हैं। इसी के चलते जिला, ब्लाक, नगर, ग्राम पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुपों का गठन भी अब किया गया हैं जिसमें अधिकारियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों को शामिल किया जाकर इन सभी की सलाह और सहयोग से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की रणनीति बनाई जाकर इस पर जमीन स्तर पर हीं त्वरित कार्यवाही भी की जा रही हैं। विधायक सिंह ने कहा की कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो अदृश्य है, यदि एक व्यक्ति इस बीमारी से पीडि़त हो जाता है और वह यदि खुलेआम घूमता है तो सैकड़ों लोग इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं। जिस प्रकार शहर में व्यवस्थाओं के चलते हमने काफी सुधार किया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यकता है घर-घर जाकर टीम सर्वे करें और सर्दी, खासी, बुखार वाले व्यक्तियों का चयन कर किल कोरोना के तहत दवाईयों की किट प्रदान करें एवं गंभीर मरीज को तुरंत पास के स्वास्थ्य केन्द्र एवं अस्पताल में लाकर इलाज करवाए ताकि यह बीमारी गांव में न फैले। किल कोरोना अभियान के तहत गांवों में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार के सदस्यों की थर्मल स्कीनिंग, स्वास्थ की जांच उपरांत उन्हें मेडिकल कीट देने की बात कही, विधायक ने गांवों में कोरोना पॉजिटिव निकले संक्रमितों को होम आइसोलेट करने की बजाय उन्हें पंचायत मुख्यालयों पर संस्थागत क्वारंटाईन कराने की बात कही। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने कहा कि प्रशासन के नियमों का ग्रामवासियों को पालन करवाएं। महत्वपूर्ण रूप से वैक्सीन का कार्य गांव में चल रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीन के प्रति जागरूकता की कमी देखी जा रही वहीं गांव में कार्यक्रमों के साथ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। बीमारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं ताकि हम शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भी सुरक्षित रख सके। बैठक में सभी 60 पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों से वर्चुअल संवाद हुआ इसमें कोरोना किल कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु एवं नल जल योजना एवं सिंचाई संबंधी कोरोना मरीजों की जानकारी ली जाकर जल समस्या के समाधान हेतु अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चौरसिया और जनपद सीईओ बलवानसिंह मुवासे को निर्देश दिए।
बैठक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के बारे में डॉक्टर संदीप यादव से जानकारी लेकर उनकी संख्या दवाओं की व्यवस्था ऑक्सीजन स्टाक, ठीक होने वाले मरीजों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा के मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए जो भी व्यवस्थाएं होंगी समय से पहले बताएं पूरी कराई जाएंगी। बैठक में समिति के सदस्यो में जनपद अध्यक्ष कृष्णकांता पटेल, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष शिखरचंद जैन, जनपद सदस्य मिर्ज़ा आसिफ बेग, बसंत शर्मा, सुरेश ताम्रकार, राजेंद्र सोलंकी एडवोकेट, संजय औसवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुल्तानगंज जगन्नाथ यादव, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू एवं सदस्यों में एसडीएम अभिषेक चौरसिया, एसडीओपी सुनील वरकडे, तहसीलदार एन. एस. परमार, सीईओ जनपद पंचायत बलवानसिंह मुवासे, बीएमओ डॉक्टर संदीप यादव, नगर पालिका अधिकारी धीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।