कोरोना वायरस से हम को लड़ना है तो प्रशासन के नियमों करना होगा पालन : रामपालसिंह।
विधायक रामपाल सिंह ने सिलवानी में ली समीक्षा बैठक।
सिलवानी। मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर आए पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपालसिंह राजपूत ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। रामपाल सिंह राजपूत ने सिलवानी नगर के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नागरिकों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा रहें हैं साथ ही बड़ी तत्परता से आवश्यक कदम भी उठाये जा रहें हैं। इसी के चलते नगर, ग्राम पंचायत का गठन भी अब किया गया हैं जिसमें अधिकारियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों को शामिल किया जाकर इन सभी की सलाह और सहयोग से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की रणनीति बनाई जाकर इस पर जमीन स्तर पर हीं त्वरित कार्यवाही भी की जा रही हैं।
विधायक रामपाल सिंह ने कहा की कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो अदृश्य है, यदि एक व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित हो जाता है और वह यदि खुलेआम घूमता है तो सैकड़ों लोग इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं। जिस प्रकार शहर में व्यवस्थाओं के चलते हमने काफी सुधार किया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यकता है घर-घर जाकर टीम सर्वे करें और सर्दी, खासी, बुखार वाले व्यक्तियों का चयन कर किल कोरोना के तहत दवाईयों की किट प्रदान करें एवं गंभीर मरीज को तुरंत पास के स्वास्थ्य केन्द्र एवं अस्पताल में लाकर इलाज करवाए ताकि यह बीमारी गांव में न फैले। किल कोरोना अभियान के तहत गांवों में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार के सदस्यों की थर्मल स्कीनिंग, स्वास्थ की जांच उपरांत उन्हें मेडिकल कीट देने की बात कही।
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार शत्रुधनसिंह चौहान, सीईओ रश्मि चौहान आदि अधिकारी, कर्मचारी मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय, गिरजेश चौरसिया, श्याम साहू, संजू बनारसी, मिलन जैन, प्रदीप कुशवाहा, शिवदीप रघुवंशी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।