क्राइम

जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी के साथ दबंगो ने मारपीट

राहतगढ़ । सोमवार को सागर जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी के साथ दबंगो ने मारपीट कर दी है जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज का उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मामला थाना इलाके के मढ़देवरा गांव का है, जहा पर पटवारी कपिलदेव अहिरवार किसान गिरिराज शर्मा की जमीन नापने गए थे, इसी समय आरोपी आये और सीमांकन का विरोध करते हुए पटवारी के साथ मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत पटवारी ने राहतगढ़ थाना में दर्ज कराई है,जिस पर पुलिस ने आरोपी राहुल, शिवप्रसाद, अजब सिंह और सौरभ के खिलाफ शासकीय कार्ये में बाधा और हरिजन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button