सत्यार्थ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
सिलवानी। सोमवार की रात्रि में गुना जिले के आरोन थाना अंतर्गत 13 मई 2022 की रात्रि में काले हिरण के शिकारियों के साथ मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों के शहीद हो जाने से सिलवानी नगर की सामाजिक संस्था सत्यार्थ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात है कि शिकारियों के साथ मुठभेड़ में आरोन थाने के सब इंस्पेक्टर श्री राजकुमार जाटव, आरक्षक श्री नीरज भार्गव एवं आरक्षक श्री संतराम शिकारियों की गोली लगने से शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में शहीदों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इसके उपरांत पुलिस विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, गणमान्य नागरिकों एवं सत्यार्थ के सदस्यों ने क्रमशः शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर वन विभाग से वन परिक्षेत्र अधिकारी रविंद्र पाटीदार द्वारा यह संदेश दिया गया कि समाज को ऐसी घटनाओं के प्रति जागरूक एवं सजग रहना चाहिए। एवं प्रशासन सामान्य जनता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। श्रद्धांजलि सभा के बाद भारत माता की आरती की गई। उक्त कार्यक्रम में सत्यार्थ फाउंडेशन से अध्यक्ष अरविंद पाठक, गोविंद नामदेव, राघवेंद्र दुबे, प्रदीप कुशवाहा, विजय सोनी, प्रभात सैनी, सतीश साहू, वीरेंद्र नामदेव, मयंक रघुवंशी, आलोक रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।