सरकारी स्कूल परिसर चैनपुर में अतिक्रमण कर बनाया दबंगों ने मकान
अतिक्रमण हटाने ग्रामीण जनों ने कलेक्टर ,डीपीसी सीबी तिवारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिले के बाड़ी तहसील के चैनपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गांव के दबंग लोगों द्वारा सरकारी स्कूल प्रांगण में दबंगों ने जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकान का निर्माण कर लिया है। दबंग अतिक्रमणकारियों रोशन सिंधी उर्फ कंडा रायसिख सरकारी स्कूल परिसर में अतिक्रमण कर मकान बना लिया है। इतना ही नहीं रोशन सिंधी व उसका परिवार अवैध रूप से सस्ती शराब बेचकर गांव के माहौल को खराब कर रहा है। अतिक्रमण कर्ता के बड़े भाई रमेश रायसिख के ऊपर पुलिस जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है।शराब के शौकीनों द्वारा शराब का जमकर सेवन कर स्कूली बच्चों महिलाओं को गालीगलौच कर रहे हैं।जिसका बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा है।
चैनपुर निवासी खुफरान खान, मुन्ना खान, इमरान खान ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अरविंद दुबे, डीपीसी सीबी तिवारी को ज्ञापन देकर स्कूल ग्राउंड से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।