आपकी सरकार आपके साथ अभियान अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में शिविर का आयोजन
सिलवानी। गुरुवार को आपकी सरकार आपके साथ अभियान अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में बड़ी मस्जिद के पास शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो दिव्यांग पेंशन के तथा और एक अलाव जलाने के लिए लकड़ी का तथा एक आवेदन स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का तथा एक नाली सफाई का आवेदन कुल 5 आवेदन प्राप्त हुए जिन का मौका स्थल पर ही निराकरण किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिकों के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ किया गया जिसमें सलीमुद्दीन पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष, सुरेश सेन, शिव लाल सेन के साथ वार्ड के अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत पेंशन शाखा प्रभारी रामशंकर दीक्षित एवं सफाई दरोगा चंद्रभान कल ओसिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में आवेदन पत्रों का निराकरण करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में धर्मेंद्र गुप्ता, देवेंद्र रघुवंशी, रामशंकर दीक्षित, आरिफ खान, सगीर उद्दीन, कस्तूर प्रजापति एवं वीरेंद्र प्रताप आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।