मध्य प्रदेश

मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा दैवेभो का अनिश्चित कालीन धरना

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। मप्र राज्य कर्मचारी संघ जिला इकाई रायसेन और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ रायसेन के संयुक्त बैनर तले जिला आदिम जाति कल्याण विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना मंगलवार को भी जारी रहा।दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने धरने में नारेबाजी भी की।धरने में राज्य कर्मचारी संघ रायसेन के नेता मुरारीलाल सोनी ने कहा कि जब तक जिला आदिम जाति कल्याण विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा।
धरने में पहुंचे नायब तहसीलदार ब्रजेश सिंह….
धरने के दूसरे दिन अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करने पंडाल में सुन्दर कांड पाठ का आयोजन कराया गया।इस मौके पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के आदेश पर नायब तहसीलदार ब्रजेश सिंह पंडाल में पहुंचकर दैनिक वेतन भोगियों से मुलाकात कर उन्हें समझाइश दी गई। धरने में मुरारीलाल सोनी, दीवान सिंह यादव, गिरधारी लाल, चंदन सिंह, धर्मेंद्र उदयभान, मोहर सिंह लालमन, महेश कुमार, भागीरथ, कमलेश, रमेश कुमार, कन्छेदी लाल, श्याम लाल, मोहन सिंह, ज्ञान चंद, तारा चंद,खुमान सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, पन्ना लाल, सुरेश, मुंशीलाल, सुषमा बाई, प्रेम बाई,अंगूरी बाई, मुन्नीबाई, भागवती बाई, पूनाबाई विद्या बाई, रफीक शाह, रामप्रताप, खेमराज, लालचंद, राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, शिवप्रसाद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button