मध्य प्रदेश

करोड़ों का बजट खर्च करने के बावजूद स्वच्छता में फिर पिछड़ा रायसेन शहर 29 वे पायदान से खिसककर 131 वे नंबर पर पहुंची स्वच्छता रैंकिंग, सर्वेक्षण में पिछड़ा रायसेन

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन
सालाना करोड़ों रूपए खर्च किए जाने के बाद भी जहां नगर पालिका परिषद रायसेन प्रबंधन एवं सफाई अमला गत वर्ष की तुलना में बेहतर रैंकिंग आने का सपना संजोए हुए था। वहीं धरातल पर शहर में उतनी सफाई नजर नहीं आ रही थी। ऐसे में नई दिल्ली राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता रैंकिंग के परिणाम घोषित किए गए । जिसमें रायसेन शहर भी गत वर्ष की तुलना में 74 वें नंबर से पिछडकर 131वें नंबर पर पहुंच गया है। इस तरह 57 नम्बरों से पिछड़ गया है।जबकि सफाई के मामले में यह बताया जा रहा है कि साफ सफाई पर नगर पालिका परिषद रायसेन ने 20 लाख रुपये का बजट व्यय किया गया था।
घर-घर से कचरा उठाने के सही इंतजाम नहीं…
रायसेन शहर के गली मोहल्लो, सड़कों, कालोनियों, परिसरों में नपा परिषद रायसेन द्वारा लाखों का बजट खर्च करने के बाद भी गंदगी दूर नहीं हो सकेगी। दरअसल सर्वे रिपोर्ट बताती है कि नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों की कोशिशों कमी और नागरिकों की लापरवाहीका ही नतीजा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 में रायसेन शहर पिछड़ गया है।
रायसेन शहर हाशिए पर…
स्वच्छता रैंकिंग के साथ ही स्टार रेटिंग में भी रायसेन शहर हाशिए पर पहुंच गया है।जबकि इस बार स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार के लिए एक एनजीओ कंसल्टेंसी को भारी भरकम खर्च पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी। स्वच्छता में पिछड़ने के बाद अब एक बार फिर आगामी वर्ष के लिए स्वच्छता सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा। लेकिन यदि अभी भी बेहतर प्रयास नहीं किए गए तो रायसेन शहर की स्थिति में सुधार होने की गुंजाईश कम ही है। इस मामले में नगर पालिका परिषद रायसेन प्रबंधन को इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि आखिर कहां कमी रह गई, जिस कारण पिछली बार रायसेन शहर को कम स्टार रेटिंग से ही संतोष करना पड़ा जो विचार करने योग्य है।
डूडा विभाग के जिला अधिकारी पीके चावला, नपा के सीएमओ आरडी शर्मा ने बताया कि प्रदेश में नपा रायसेन को 131 वां स्थान है। नगरपालिका मंडीदीप, बेगमगंज, नगर परिषद उदयपुरा, सिलवानी बाड़ी गैरतगंज, ओबेदुल्लागंज, सुल्तानपुर और साँची में भी निकाय के साफ सफाई के मामले में रिपोर्ट फिसड्डी बताई गई है।
विज्ञापनों में किए करोड़ों खर्च…..
जिले की 3 नगरपालिकाओं सहित 7 नगर परिषदों में शासन से प्राप्त करोड़ों का बजट विज्ञापनों प्रचार प्रसार में ताबड़तोड़ तरीके से खर्च कर दिए गए हैं। न तो इस मामले की जानकारी नागरिकों को है न ही स्वच्छता कार्य में खर्च होने का पता लग सका।
रायसेन नपा की ताजा मार्कशीट
सेवा स्तर प्रगति
1145/2400
47.72 प्रतिशत
प्रमाणीकरण ओडीएफ प्लस प्लस
1800/500
27 प्रतिशत
नागरिक प्रतिक्रिया
1889/1800
66.07
पिछले 4 सालों से नेशनल स्तर पर नगर पालिका रायसेन की स्थिति….
वर्ष राष्ट्रीय स्तर की
2018 555
2019 85
2020 74
2021 131
इस संबंध में आरडी शर्मा नपा सीएमओ रायसेन का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में नये स्तर पर फिर से सुधार कराया जाएगा।इस अभियान में नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल से आपेक्षिक सहयोग नहीं मिला।नतीजातन रायसेन साफ सफाई में उसकी रेंक पर असर पड़ा है।

Related Articles

Back to top button