क्राइम

अवैध रूप से शराब पिलाने पर दो लोगों पर मामला दर्ज

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l
अवैध रूप से शराब पिलाना दो लोगों को उस समय भारी पड़ गया जब उनके द्वारा ग्राहाकों को शराब परोसी जा रही थी उसी समय पुलिस पहुंच गई। लिहाजा पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंदन ढाबा, ढीमरखेड़ा रोड, थाना उमरियापान के अंतर्गत आरोपी चंदन पिता चंद्रप्रकाश शर्मा उम्र 27 साल निवासी कुदवारी मोहल्ला थाना उमरियापान जिला कटनी को दो प्लेन देशी मदिरा, तीन डिस्पोजल व खाली देशी मदिरा के तीन पाव व नकदी 150 रूपए जप्त किये गये। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 36 आब.एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। इसी प्रकार चौरसिया ढाबा, ढीमरखेड़ा रोड, उमरियापान से आरोपी कोमल चौरसिया पिता जगदीश चौरसिया उम्र 50 साल निवासी खाले बखरी मोहल्ला उमरियापान के कब्जे से तीन प्लेन देशी मदिरा , चार डिस्पोजल व 02 खाली पाव देशी प्लेन मदिरा के व 160 रूपए नकदी जप्त की गई है। इस पर भी पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध किया गया और धारा 34 36 आब.एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं जानकारी यह भी लगी है कि उक्त आरोपी लम्बे समय से अवैध काम में लिप्त थे और कई बार पुलिस द्वारा समझाईश दी गई।

Related Articles

Back to top button