स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की मांग को लेकर विधायक प्रणय पाण्डेय को सौपा मांग पत्र
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र मे बहोरीबंद विधायक प्रणव प्रभात पांडे के अल्प प्रवास कार्यक्रम के दौरान जनपद कार्यालय के सामने बाबा मार्केट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ना होने के संबंध में मांग पत्र देकर जल्द से जल्द डॉक्टर की व्यवस्था करने की मांग की । शिकायत पत्र में मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ना होने के कारण होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । शासन की योजनाओं के अनुसार डॉक्टर ना होने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ भी नही मिल पा रहा है। तकरीबन 2 वर्षों से चौकीदार का पद भी खाली है रात में सफाई कर्मी एवं महिला स्वास्थ्य कर्मियों के भरोसे अस्पताल की व्यवस्थाएं रहती है । स्थानीय जनों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं को लेकर सीएम हेल्प लाइन का भी सहारा लिया जा रहा है, लेकिन समस्या का निराकरण नही हो पा रहा है । बीते दिनों कलेक्टर दौरे के दौरान भी क्षेत्रवासियों ने डॉक्टर की कमी एवं आयुष चिकित्सक जितेंद बंशल को स्वास्थ्य केंद्र से हटाने की मांग की थी । विधायक पांडे ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की व्यवस्था का आश्वासन दिया । बैंक की व्यवस्था बनवाने का भी आश्वासन दिया । इस दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत चौरसिया, सतीश ज्योत्सी, मनोज तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, आदर्श ज्योत्सी, राजेंद्र चौरसिया, रितेश त्रिपाठी, सुलभ त्रिपाठी, अंशुल ज्योत्सी, रघुनाथ शुक्ला, अनुज बागरी, दीपक सिंह, राकेश बर्मन, दर्शन दुबे, जितेंद मिश्रा, सत्येंद्र बर्मन आदि उपस्थित रहे।