मध्य प्रदेश

शासकीय हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूलों में 260 वर्ग 1, 2 के शिक्षकों की पदस्थापना

डीईओ ने शिक्षकों को वितरित किए जॉइनिंग लेटर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
अब जल्द ही रायसेन जिले के शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में सालों से खाली पड़े शिक्षकों के पद भरे जा रहे हैं। पिछले तीन चार रोज से जिला शिक्षा विभाग में शिक्षकों के नौकरी ज्वाइनिंग लेटर वितरण की प्रक्रिया चल रही थीं। जो बुधवार को दोपहर प्रभारी डीइओ एमएल राठौरिया द्वारा शेष बचे शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर बांटकर इस प्रक्रिया को विराम दिया।
मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए प्रभारी डीईओ एमएल राठौरिया ने बताया कि रायसेन जिले के सरकारी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में शासन स्तर पर इंटरव्यूह प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बाकी प्रक्रिया पूरी की गई है। जिले के शासकीय हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूलों में लंबे समय से रिक्त लगभग 260 वर्ग 1, 2 के शिक्षकों की पदस्थापना कर दी गई है। जल्द ही शिक्षकों की कमी निश्चित रूप से पूर्ण हो जाएगी। छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button