मध्य प्रदेश

अमानतों की समीक्षा में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक बना अव्वल, कलेक्टर, बैंक सीईओ की आपसी जुगलबन्दी, मेहनत पहल रंग लाई

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। आखिरकार कलेक्टर व प्रशासक उमाशंकर भार्गव जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित रायसेन के सीईओ की आपसी जुगलबन्दी और मेहनत ठोस पहल से जिला को-आपरेटिव बैंक अमानतों की समीक्षा के बाद जिले में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है। जबकि पहले जिला सहकारी बैंक रायसेन में ताले बंद करने की नौबत बन गई थी और बैंक अधिकारी कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े हुए थे। लेकिन अब हालात इसके ठीक उलट हैं। हालातों को सुधारने में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित बैंक सीईओ एनयू सिद्दीकी द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति में सुधारने और बैंक हित में लिए गए कई फैसलों की बदौलत ही आज को-आपरेटिव बैंक, कृषक सेवा सहकारी समितियां इस मुकाम पहुंच सकी है। किसानों का भी अभिमत है कि जिला सहकारी बैंक निरन्तर अब प्रगति की ओर अग्रसर है इसमें वास्तव में कोई दी मत नहीं है।
जिला सहकारी बैंक रायसेन के प्रशासक व कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, सीईओ सिद्दिकी ने बताया कि प्रदेश के संभागीय कार्यालय अपैक्स बैंक भोपाल में 52 जिलों की अमानतों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।जिसमें विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यतीश त्रिपाठी प्रदेश के सभी जिलों के बैंक सीईओ सहित रायसेन बैंक सीईओ सिद्दिकी को पत्र क्रमांक 2147 जारी करते हुए जिला केंद्रीय सहकारी बैंक रायसेन को अमानतों में अव्वल घोषित कर दिया गया है। बताया यह जा रहा है कि प्रदेश की सभी को आपरेटिव बैंकों में वर्ष 20210-21 निर्धारित अमानतों के लक्ष्य उन्हें जमा करने में प्रदेशभर में रायसेन जिला केंद्रीय सहकारी बैंक रायसेन अव्वल स्थान पर पहुंच गया है। रायसेन जिले की सभी 18 सहकारी बैंक शाखाओं के बैंक मैनेजरों की कड़ी मेहनत लग्ननिष्ठा की वजह से ही वर्ष 2020-21 के निर्धारित लक्ष्य डिपॉजिट व अन्य खातों में जमा राशि 14191 लाख कुल योग 36342 लाख के विरुद्ध जिला सहकारी बैंक द्वारा 31 जुलाई 2021 की स्थिति में अमानतों में 26993 लाख अन्य फिक्स में 13775 लाख रुपये। इस तरह कुल योग 40698 रुपये अमानतों की पूर्ति की गई है।

Related Articles

Back to top button