मध्य प्रदेश

धनलक्ष्मी के गुर्गो ने मचा रखी खुली लूट, तीन दिन से अपह्रत करके ले गये ट्रैक्टर

ट्रैक्टर मालिक को धमका कर मांग रहे पचास हजार, हर खदान पर बना रखा है कब्जा, रेत ठेका के नाम पर लूट खसोट का पर्याय बन चुकी धन लक्ष्मी ने जिले की विभिन्न नदियों का ठेका लिया है।, लेकिन जिन नदियों से रेत उठाने का ठेका नहीं है वहाँ से भी धन लक्ष्मी के गुर्गे रात रात भर घूम कर टेक्टरों को पकड़ कर जबरन अबैध वसूली में लगे हुए है।

नरसिंहपुर। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र तेंदूखेडा में होने वाले विभिन्न निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों के शीघ्र समय सीमा में निपटाने के लिए निर्देश तो दिये जा रहे हैं लेकिन इन गुर्गो की चलती खुली लूट के कारण निर्माण कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव भी परेशान बने हुए हैं, गाँव की नदियों की रेत गाँव विकास में ही काम नहीं आ पा रही है,, ऐसी नदियों जिनकी खदानों की नीलामी भी नहीं हुई है उन नदियों से यदि रायल्टी देकर गाँव का कोई व्यक्ति स्वयं के मकान निर्माण के लिए रेत उठाने जाता है तो धन लक्ष्मी के गुर्गे उन्हें पकड़ कर हजारो रूपये की मांग करते हैं, ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है काचरकोना निवासी निखिल पटेल, नितिन पटेल के द्वारा तीन दिन पूर्व रायल्टी देकर बारह घाट से मकान निर्माण के लिए रेत उठाने गये थे जहाँ दल बल के साथ पहुंचे धन लक्ष्मी के लोग टेक्टर ट्राली सहित उठाकर ले गये, और टेक्टर मालिक से 50 हजार की मांग की जा रही है कभी गाडरवारा तो कभी पलोहा तो कभी तेंदूखेडा पुलिस थाने से टेक्टर ट्राली उठाने का हवाला देकर अनावश्यक रुप से परेशान किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में वैसे भी हर वर्ग हैरान परेशान बना हुआ है वही दूसरी तरफ इस तरह की खुली लूट से निश्चित तौर पर आम आदमी की कमर तो टूट ही जायेगी साथ ही लोग बागी होकर सडकों पर उतर कर कुछ भी कर गुजरने विवश हो जायेगें, फरियादी अपनी फरयाद लेकर पुलिस थाने पहुँच कर अपनी फरयाद लिखवा रहा है अब देखना यह है कि उसको क्या न्याय मिलता है।
रिपोर्टर : गौरीशंकर लोधी नरसिंहपुर।

Related Articles

Back to top button