पंचायत रोजगार सहायक सचिव के साथ हाथापाई एवं जान से मारने की दी धमकी
आरोन । आरोन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहबाजपुर में पदस्थ रोजगार सहायक सचिव दीनू भार्गव के साथ हुई मारपीट हुई, पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी किया गिरफ्तार।
ग्राम पंचायत शाहबाजपुर के रोजगार सहायक सचिव दीनू भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं मोहरी खुर्द गांव में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजना के कार्य के लिए ग्राम मोहरीखुर्द के लिए गया था । वहां में अपना कार्य कर रहा था तभी मोहरी खुर्द गांव का ही निवासी भूरा पुत्र आलम बंजारा आया और मेरे साथ गाली गलौच की ओर मेरे साथ हाथापाई की, जान से मारने की धमकी भी दी, शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया और शासकीय अभि लेखक रिकॉर्ड को भी नुकसान पहुंचाया।
पुलिस फरियादी दीनू भार्गव की रिपोर्ट पर भादवि में प्रकरण दर्ज कर आरोपी भूरा पुत्र आलम बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर : राहुल सक्सेना आरोन।