नाली की सफाई नहीं होने के कारण रोड पर बहता है गंदा पानी
रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । नगर के वार्ड क्रमांक 5 में नाली की सफाई न होने के कारण सड़को पर गंदा पानी बहता है। नगर परिषद देवरी के सफाई कर्मी नालियों की सफाई नहीं करते । सुबह-सुबह स्कूल बच्चे यहीं से निकाल कर जाते हैं स्कूल लेकिन नगर परिषद के कर्मचारी इस और ध्यान नहीं देते हैं। नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों से कहते हैं आज वहां के वार्ड में सफाई करने के लिए जाना है तो सफाई कर्मी करते है जब करते हैं वहां की सफाई नगर परिषद के कर्मचारी करते हैं सिर्फ खानापूर्ति और वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद प्रतिनिधि भी नहीं देते कोई ध्यान क्योंकि पार्षद प्रतिनिधि भी महीना 6 महीना में आते हैं सिर्फ एक बार और नगर परिषद में फोन लगाओ तो जब कहते हैं चलो आज करवा देंगे नाली की सफाई लेकिन बगैर फोन के नहीं करवाते नालियों की सफाई और उसे रोड का पानी इस रोड पर गंदा पानी बहता है।