प्राचीन धरोहर कुआं में गंदगी का अंबार, नगर परिषद बनी उदासीन
रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । नगर परिषद देवरी के वार्ड क्रमांक 5 में प्राचीन धरोहर कुआं है। इस कुआं में गंदगी का अंबार है। नगर परिषद द्वारा कुआं की सफाई नहीं की जा रही है। इस कुआं के पानी का उपयोग वार्ड क्रमांक 5 के रहवासी करते है। नागरिकों ने बताया कि कुआं का पानी काफी गंदा है । कुआं में चोई है और यह कुआं कई वर्षों पुराना है, लेकिन जब से वार्ड वासी इस कुआं देख रहे हैं कि इसकी अभी तक सफाई नहीं की गई है । वही नगर परिषद के सामने एक कुआं है, इसकी नगर परिषद के द्वारा समय समय पर मरम्मत और सफाई कराई जाती है। बताया जाता है कि इस कुआं से नगर परिषद से पानी के टैंकरों में पानी भरकर किसी भी आयोजन के लिए सप्लाई की जाती है और इसका नगर परिषद द्वारा शुल्क भी वसूल किया जाता है। इस कारण नगर परिषद द्वारा कुआं के ऊपर लोहे की जाली लगाई गई है ताकि उस कुआं में गंदगी ना हो पाए।
नागरिकों को कहना है कि वार्ड क्रमांक 5 के कुआं से नगर परिषद को किसी भी तरह का फायदा नहीं हो रहा है इसीलिए यह कुआं की सफाई नहीं की जाती है। जबकि यह कुआं प्राचीन और प्राकृतिक जल धरोहर है। सरकार द्वारा जल संरक्षण पर करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे वही नगर परिषद द्वारा इस कुआं की उपेक्षा कर उसी हाल पर छोड़ दिया गया है।