समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में आने वाले कठिनाईयों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय समिति गठित
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । भारत सरकार द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2021-22 के लिए औसत अच्छी गुणवत्ता एफएक्यू के धान का समर्थन मूल्य धान कॉमन 1940 रू प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड-ए 1960 रू प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 29 नवम्बर से 15 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जारी नीति के अंतर्गत उपार्जन के दौरान आने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु कलेक्टर अरविन्द्र कुमार द्वारा जिला स्तरीय उपार्जन समिति गठित की गई है।
कलेक्टर दुबे की अध्यक्षता में गठित इस जिला स्तरीय उपार्जन समिति का सदस्य सचिव जिला आपूर्ति अधिकारी को बनाया गया है। साथ ही एलडीएम, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायसेन, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, जिला प्रबंधक मप्र वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, जिला प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड, अधीक्षक भू-अभिलेख तथा सचिव कृषि उपज मण्डी रायसेन को सदस्य बनाया गया है। गठित समिति खरीफ उपार्जन वर्ष 2021-22 में जिला स्तर पर खरीफ उपार्जन संबंधी समस्त विवादों का अंतिम निराकरण करेगी तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी भी करेगी।
खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के तहत समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 29 नवम्बर से 15 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। किसानों से उपार्जन कार्य सप्ताह में पॉच दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 08 बजे से शाम 07 बजे तक किया जाएगा। साथ ही कृषक तौल पर्ची शाम 06 बजे तक जारी की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में शेष स्कंध का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान, अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन तथा वापसी की कार्यवाही की जाएगी। गोदाम स्तर पर गुणवत्ता परीक्षण में पाए जाने वाले नॉन एफएक्यू स्कंध का भण्डारण उपार्जन समिति द्वारा गोदाम पर नहीं किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में भी नॉन एफएक्यू स्कंध का गोदाम पर पॉच दिवस से अधिक भण्डारण नहीं किया जाएगा।