कस्वा बम्होरी में हिन्दुत्व विकास फाउंडेशन कार्यलय के शुभारम्भ के साथ निकाली विशाल शोभायात्रा
रिपोर्टर : मदन वर्मा, बम्होरी
बम्होरी। कस्वा बम्होरी में हिंदुत्व विकास फाउंडेशन के तत्वावधान में हिंदुत्व विकास फाउंडेशन कार्यलय का शुभारंभ फाउंडेशन के संस्थापक विष्णु पांडेय एवं भोपाल से पधारे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास जी त्यागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मां लक्ष्मी मेर्रिज गार्डन से विशाल शोभायात्रा निकाली, यात्रा वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी चौराहे से होते हुए मेघनगर बस स्टैंड एवं कस्वा के मुख्य मार्गो से होकर कार्यक्रम स्थल पहुंची। शोभायात्रा में सम्मिलित महामंडलेश्वर महाराज का जगह जगह फूल मालाओ से स्वागत किया सर्वप्रथम भगवान राम के चित्र पर पूजा अर्चना एवं हनुमान चालीसा पाठ के सांथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदुत्व विकास फाउंडेशन के संस्थापक विष्णु पांडेय ने कहा आज हमारी संस्कृति विलुप्त होती जा रही उसी को जीवांत रखने के लिए फाउंडेशन के द्वारा भारत मे जागृति लाई जा रही है हिंदुत्व विकास फाउंडेशन का उद्देश्य सनातन की सेवा एकता सम्रद्धि और सुरक्षा है इन्ही उद्देश्यों के माध्यम से समाज मे जागृति लाना है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर राम दास जी त्यागी ने कहा कि हिंदुत्व विकास फाउंडेशन के द्वारा हिन्दुओ में गौ माता के प्रति एक जिज्ञासा जाग्रत कर समाज में सम्रद्धि लाना है ताकि गौ माता की सुरक्षा हो सके । कार्यक्रम में मुख्य रूप से फाउंडेशन के प्रदेश सचिव राघवेंद्र मीणा, मंजू भैया लोधी, जिला अध्यक्ष अनिल सोनी, सिलवानी से जयदीप पटेल, पवन सोनी, टीकम पटेल, देवकी नंदन रघुवंशी, आशीष सोनी, किशोर सोनी सरपंच रमेश सैनी, मधु साहू, मनोज पटेल, हेमंत सराठे, सुंदर लोधी, श्रीकांत सोनी, सोनू रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में हिंदुत्व विकास फाउंडेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।