डीजे संचालकों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, रोक हटाने की मांग
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।
सिलवानी। लाॅकडाउन एवं कोरोना काल के कारण किसी प्रकार की शादी समारोह, धार्मिक कार्यक्रम, चल समारोह में डीजे के संचालन को पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाने से परेशान साउंड व डीजे संचालक मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर डीजे के संचालन की अनुमति दिए जाने की मांग की। साउंड व डीजे संचालक नीलेश रघुवंशी, शुभम लोधी, हरिओम चौरसिया, मयंक साहू, जसमन राजपूत, मनोज रैकवार, राहुल पाल, राजा रघुवंशी ने मांग पत्र देकर गुहार लगाई कि साउंड व डीजे संचालन पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंध के कारण संचालकों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। आय का स्त्रोत बंद हो गया है। इसके अतिरिक्त प्रतिबंध के कारण आ रही अन्य आर्थिक दिक्कतों का भी हवाला दिया जाकर मांग की गई है। न्याय हित में साउंड व डीजे संचालन की अनुमति दी जाए। डीजे संचालकों ने बताया कि मात्र शादियों के मुहूर्त में ही डीजे की मांग होती है। सालभर में करीब एक सौ दिन ही काम मिल पाता है। इसके बाद डीजे की मांग नहीं आती है। डीजे संचालकों में प्रशासन से मांग की है कि साउंड व डीजे संचालन की अनुमति प्रदान की जाएं ताकि आर्थिक समस्या से जूझ रहे डीजे संचालकों राहत मिल सके।