पीले चावल डालकर किया वेक्सीन के लिए प्रेरित कर रहे शिक्षक सुरेंद्र पटैल
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा, गाडरवारा । वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत पहले से ही आमजन को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे शिक्षक सुरेन्द्र पटैल ने एक नया प्रयोग किया लोगो को वेक्सीन के लिए उनके घरो मे पीले चावल डालकर वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक द्वारा इस कार्य को देखते हुये लोगो ने कहा की हम जरूर वेक्सीन जरूर लगवाऐगे और कोराना को खत्म करेगे । शिक्षक सुरेन्द्रपटैल ने यह वात गाडरवारा दोरे पर आये कलेक्टर साहव को वताया कि हम पीले चावल डालकर लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे है । तो कलेक्टर साहव ने धन्यवाद दिया ऐसे ही लोगो को वेक्सीन लगवाने लिए प्रेरित करे,जिससे जिले मे 100% वेक्सीनेशन हो सके लोगो मे वेक्सीन के प्रति जागरुकता बढी है। शिक्षक सुरेंद्र पटैल की इस पहल को आमलोगों व अधिकारी वर्ग द्वारा सराहना की जा रही है।