मध्य प्रदेश

रोजगार सहायक एवं ठेकेदार मिली भगत से फर्जी मास्टर डालकर हड़पी राशि

तेंदूखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत जमुनाखेड़ा में सुदूर सड़क निर्माण कार्य का मामला
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा । दमोह जिले अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत जामुन खेड़ा में वर्ष 2023 24 निर्माण कार्य में मुख्य रोड से माधव मिश्रा के खेत की ओर सुदूर सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ था जिसमें जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक 12 लाख 18990 की राशि फर्जी मस्टर डालकर निकल गई मौके पर जाकर देखा पाया किया सड़क पहले से बनी हुई थी सिर्फ सड़क पर मोरम डालने का कार्य किया गया है यह कार्य मशीनों के द्वारा किया गया है एक भी मजदूर ने कार्य नहीं किया प्रत्यक्षदर्शी पूर्व सरपंच धीरज सिंह, जगदीश सिंह, बल्लू मिश्रा, मनोज कथावाचक, जमुना मिश्रा, रामदयाल केवट, सुमित केवट ने बताया कि लगभग 1 लाख से 2 लाख तक रुपए का काम हुआ है। पंचायत के रोजगार सहायक के द्वारा यह निर्माण कार्य किया गया है। हम लोगों के द्वारा पंचायत सचिव से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया की मस्टर पर मेरे हस्ताक्षर नहीं है ना ही मेरी इसमें सहमति नहीं है, हमें कोई जानकारी ना हमें जहां तक ज्ञात है कि यह निर्णय कार्य किसी ठेकेदार द्वारा करवाया गया है जिनका नाम राजीव कुमार जैन है। सरपंच एवं सचिव को कुछ जानकारी नहीं है। सुदूर सड़क निर्माण कार्य रोजगार सहायक राजेंद्र केवट एवं ठेकेदार के द्वारा किया गया है।
इस संबंध में एसडीओ एचके राज जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना में इस निर्माण कार्य की जांच करवाता हूं। उपयंत्री के द्वारा वैल्यूएशन किया गया है। सुदूर सड़क निर्माण कार्य में बडा ही भ्रष्टाचार किया गया। रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मास्टर डाले गए लाखों रूपए राशि हड़पी गई है।
भागवती संगठन पूर्व जिला अध्यक्ष सुजान सिंह ने कहा संपूर्ण मामले की जांच हो दोषी अधिकारी एवं रोजगार सहायक पर कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button