मध्य प्रदेश
तीन वर्ष पूर्व रखी डीपी चालू न होने के बाद भी दे रहे बिजली बिल ग्रामीणों ने जांच कर दोषियों के विरूद्ध की कार्रवाई की मांग
सिलवानी। तीन वर्ष पूर्व रखी डीपी के चालू न होने के उपरांत भी बिजली बिल प्रदान किए जाने को लेकर एसडीएम के नाम नायाब तहसीलदार लखनलाल सोनानिया को ज्ञापन सौंपा गया। गुरूवार को ग्राम भिलौनी निवासी नन्हूलाल पिता दयाराम ने दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया सिंचाई कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन क्रमांक 3247351047693 को प्राप्त किया गया था। उक्त कनेक्षन पर वर्ष 2018 में डीपी बिजली विभाग द्वारा रख दी गई परंतु विद्युत की उपलब्धता प्रदान नहीं की गई इसके उपरांत भी तभी से बिल दिए जा रहे है। उक्त डीपी अनुदान योजना में षासन से स्वीकृत हुई थी और डीपी को खेत में रख भी दिया गया, बिजली के खंबे भी लगे हुए है और लाइन भी खिंची है। परंतु बिजली प्रदान नहीं की गइ। किसान द्वारा आवेदन सौंपकर जांच की जाकर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।