धार्मिकमध्य प्रदेश

विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मंडीदीप में समाज के हर वर्ग की भागीदारी होगी


मंडीदीप । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी वर्ष के जनवरी माह में 13 से 16 तारीख में सम्पन्न होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने में समाज का हर वर्ग अपना योगदान देगा। यह बात आज खेड़ापति हनुमान मंदिर मंडीदीप पर आयोजित बैठक में समाज सेवी संस्थाओं के मुखियाओं ने कही. बैठक का शुभारम्भ माधुरी खादीपुरे बहिन के द्वारा प्रस्तुत गुरु वंदना के साथ हुआ। विराट 108 कुण्डीय महायज्ञ आयोजन के आव्हान पर बैठक मे नगर मंडीदीप से हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीतसिंह चौहान, समाज सेवी मुरली धर्मवाणी सरदार सिंह चौहान, नारायण सिंह मारन, पार्षद प्रार्थना, सुरेन्द्र चौहान, दिनेश अग्रवाल तथा नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गायत्री परिवार उपजोन भोपाल समन्वयक आर.पी. हज़ारी ने यज्ञ से पर्यावरण संतुलन, तथा संस्कारों के माध्यम से बालकों की मेधा का जागरण आदि लाभों के बारे में बताया। आर.के. गुप्ता मध्यप्रदेश शक्तिपीठ प्रकोष्ठ प्रभारी ने यज्ञ में अनुशासन, मर्यादा पालन, और सुव्यवस्था बनाने और वित्तीय मामलों में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सभी को शांतिकुंज के दिशा- निर्देशों से अवगत कराया। विभिन्न समाज तथा सामाजिक समितियों के कार्यकताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभूतपूर्व पूर्व आयोजन मंडीदीप क्षेत्र में होना हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। इसे हम तन, मन, धन का भरपूर योगदान देकर सफल बनाएंगे। गजानंद घिघोड़े ने यज्ञ के माध्यम से सामाजिक बुराइयों और प्रदूषण में होने वाले कमी के आकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि यज्ञ आयोजन मे खर्च होने वाले धन के बदले व्यक्ति, समाज और राष्ट्र को प्राप्त होने वाले लाभ कई गुना अधिक हैं। सुरेश श्रीवास्तव ने कहा कि महायज्ञ एक ऐसा अध्यात्मिक प्रयोग है जिसमें सामाजिक समरसता बढ़ती है। और जातिगत ऊंचनीच के भेदभाव मिटते हैं।
जनसंपर्क अभियान के सतलापुर के शुक्रवार बाजार में किया गया जिसमे सभी को यज्ञ का निमंत्रण दिया और यज्ञ में बैठने के लिए जोड़ो का रजिस्ट्रेशन किया । और मंत्र लेखन पुस्तक का भी वितरण किया और सभी को यज्ञ के ज्ञान विज्ञान के बारे में समझाया गया। आज विशेष यह रहा की गायत्री परिजनो से भी मुलाकात हुई और सहयोग का भी आश्वासन दिया।
सघन प्रचार में धीरज मनी, श्री दीक्षित, माखन भैया, घनश्याम अमेरिया, प्रणव मोहने और बहन हरीश केथुनिया और मोहनी बहन के साथ बहने जिन्होंने सघन प्रचार किया।
इसके साथ ही आज सुबह श्री माखन परमार के नेतृत्व में गावो में हरिओम भाई झर्डे जी नेपाल जी ने प्रचार किया और सभी को यज्ञ का निमंत्रण दिया ।

Related Articles

Back to top button