मध्य प्रदेश
पोषण सामग्री बनाकर लगाई प्रदर्शनी
सिलवानी। राष्ट्रीय पोषण माह का समापन कार्यक्रम महिला बाल विकास परियोजना सिलवानी के सेक्टर वर्धा में आयोजित किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न पोषण सामग्री बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई। सेक्टर पर्यवेक्षक सुरक्षा विश्वकर्मा द्वारा बच्चों में पोषण का महत्व, बच्चे समाज की नींव हैं जिसकी मजबूती पर प्रकाश डालते हुए कुपोषण से उन्मूलन के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों को पोषण मित्र द्वारा पोषक सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान सुनीता श्रीवास्तव, रामवती रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।