मध्य प्रदेश

पत्रकार पर फर्जी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग

सिलवानी। शुक्रवार को उदयपुरा के पत्रकार संजय बड़कुर पर बिना जांच के गंभीर अपराध दर्ज कर जेल भेजने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ब्लाक इकाई सिलवानी ने राज्यपाल के नाम एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि उदयपुरा थाना क्षेत्र में पत्रकार साथी संजय बड़कुर पर स्थानीय शराब ठेकेदार द्वारा जनहित की खबरों को प्रकाशन को लेकर पत्रकार से पुरानी रंजिश के चलते बीते रोज शराब दुकान पर सेवानिवृत्त सैनिक के साथ विवाद के दौरान गोली चलने की घटना में वहां मौजूद पत्रकार संजय बड़कुर पर द्वेश भावना पूर्ण धारा 307 जैसे गंभीर अपराध दर्ज कर पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया। इस घटना में उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
ज्ञातव्य है कि स्थानीय शराब ठेकेदार एवं थानाप्रभारी की सांठगांठ से मां नर्मदा नदी के किनारे गांब गांब में अवैध रूप से प्रतिबंध के बाबजूद शराब बिक रही है। इस मामले की जानकारी जब पत्रकार संजय बड़कुर ने कुछ माह पूर्व अधिकारी को दी थी। पूर्व में शराब ठेकेदार ने पत्रकार के साथ मारपीट कर फर्जी प्रकरण में फंसाने की धमकी भी थी।जिसकी रिपोर्ट उदयपुरा थाने में दर्ज कराई गई थी। इसी रंजिश के चलते शराब ठेकेदार ने पुलिस की मिलीभगत से फर्जी प्रकरण दर्ज कराया गया है।
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ब्लाक इकाई सिलवानी ने उक्त प्रकरण की टीम गठित कर उच्च स्तरीय कराने एवं तत्काल उदयपुरा थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला महासचिव दिनेश चौरसिया, ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्रपाल यादव, शुभम साहू, , शिवकुमार रघुवंशी, आदि प्रमुख है।

Related Articles

Back to top button