धार्मिकमध्य प्रदेश

कार्तिक पूर्णिमा पर लगे नर्मदा नदी घाट पर मेले श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी, किया दीपदान

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व श्रद्धालुओं द्वारा पारंपरिक उल्लास व श्रद्धाभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा के चलते जिले के उदयपुरा बौरास नर्मदा नदी घाट, देवरी के कैलकच्छ, केतोघान खरगोन, पतई घाट बरेली, अलीगंज, कोटपार गणेश, मांगरोल बगलवाड़ा नर्मदा नदी घाट, मदागन घाट भारकच्छ नर्मदा तट पर लाखों लोगों ने लगाई श्रद्धा आस्था की डुबकी लगाई।वहीं महिला श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना कर दीपदान भी किया।किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए बोरास नर्मदा तट सहित सभी नर्मदा नदी घाटों पर गोताखोरों की टीम पुलिस अफसर पूरे समय तैनात रहे।
मिश्र तालाब घाट पर भी हुआ दीपदान….
रायसेन शहर के प्राचीन मिश्र तालाब घाट पर सुबह कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सुबह सैकड़ों महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना कर श्रद्धा पूर्वक दीपदान किया गया।

Related Articles

Back to top button