कृषिमध्य प्रदेश

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए गए तीन काले बिल लिए वापस, किसानों के सामने घुटने टेके सरकार ने

महामाया चौक में किसान जाग्रति संघटन के बैनर तले किसानों ने मनाई खुशी सरकार का माना आभार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन ।
शुक्रवार को दोपहर बाद संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान जागृति संगठन के बैनर तले द्वारा तीनों कृषि काले कानून वापस होने की खुशी में महामाया चौक रायसेन में जश्न मनाया गया। वहीं किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 से अधिक शहीद किसानों को श्रद्धांजलि भी दी गई। लगभग एक वर्ष से कर रहे किसान आंदोलन के आंदोलनकारियों की खुशी का ठिकाना उस समय नहीं रहा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान भाइयों से माफी मांगकर तीनों कृषि काले कानून वापस लेने की घोषणा की। कार्यक्रम रायसेन महामाया चौक पर बम पटाखे फोड़कर, फूल वर्षा कर एवं ढोल – नगाड़े बजाकर और मिठाई बांटकर कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी ने कहा कि अभी हम ऐसे नहीं मानेंगे जब तक संसद में बिल वापस ना हो जाए तब तक हम नहीं मानेंगे और बिजिली बिल, एम.एस.पी. की गारंटी, पराली बिल भी वापस कराकर रहेंगे। कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राय (रज्जू भैया ) ने कहा कि यह काम तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था, अगर यह कृषि काले कानून पहले वापस हो जाते तो आज हमारे बीच वो किसान भाई भी हमारे बीच होते जो अभी तक शहीद हुए है आगे रज्जू भैया ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए। कार्यक्रम में संगठन प्रमुख इरफान जाफरी, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार (रज्जू भैया), जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह राजपूत, महासचिव रामस्वरूप राठौर, उपेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत, भूरालाल लोधी, जमना लोधी, दीवान लोधी, बशीरुद्दीन खान, ओमकार यादव, जाहिद खान, सुरेश मीणा, कोमल विश्वकर्मा, युनूस खान, मेहबूब खान, कुबेर सिंह लोधी, नारायण सिंह मीणा, मो. हसन, गुल्लू भैया, सरफराज खान, जावेद भाई सहित आसपास के सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button