मध्य प्रदेश
ग्राम पंचायत जुनिया में विशेष ग्रामसभा का आयोजन
सिलवानी। शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत जुनिया में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध की उपस्थिति में सरपंच सफीक उद्दीन की अध्यक्षता में ग्रामवासी सम्मिलित हुए। ग्रामसभा में पंचायत में चल रहे विकास कार्य, दहेजप्रथा, बाल विवाह, शराब बंदी, स्वच्छ्ता, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा द्वारा वृक्षारोपण, गाय सेड, बकरी सेड सहित अन्य विकास कार्यों की लोगों को विशेष रूप से जानकारियाँ दिए एवं लोगों को अपने -अपने वार्डो में स्वच्छ्ता की मुहिम चला कर अपने पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जागरूक किया गया।