मध्य प्रदेश
आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्र की मौत एक घायल
रिपोर्टर : देशराज जाट, श्योपुर ।
श्योपुर। श्योपुर जिले की तहसील कराहल की पंचायत मोराबन के टपरिया ग्राम थाना सेसाईपुरा क्षेत्र की घटना। रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोग पिता और पुत्र की मौत हो गई। जिनका पोस्ट मार्डम स्वास्थ्य केंद्र कराहल में किया गया। ओर एक आदमी गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिओम पुत्र मनीराम यादव उम्र 65 साल, कुबेर पुत्र हरिओम यादव उम्र 36 साल ग्राम टपरिया की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि रामखिलोना पुत्र रामचरण उम्र 50 साल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से चिकित्सालय कराहल सीएचसी केन्द्र पहुंचाया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल श्योपुर रेफर किया गया है।