अंधे इश्क के जुनून में प्रेमी के साथ बाईक पर बैठ कर भाग गई, मां रोड पर तड़पती रही
रिपोर्टर : मनीष यादव, टीकमगढ़।
टीकमगढ़। कहते हैं इश्क अंधा होता है जिस पर किसी का जोर नहीं चलता जो माता-पिता अपने बच्चों अपना पेट काट कर मेहनत मजदूरी कर पाल पोसकर कर बड़ा करते हैं पर बच्चे बड़े होने पर उन सभी एहसानों को भूल जाया करते हैं…….ऐसा ही मामला टीकमगढ़ जिला अस्पताल में रविवार की सुबह देखने को मिला जब टीकमगढ़ जिले के टोरिया गांव की निबासी 22 वर्षीय बीएड की छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते डाई पीकर शनिवार को खुदकुशी करने का प्रयास किया था। जिस को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था। पर रविवार को युवती ने अपने प्रेमी को फोन कर जिला अस्पताल बुला लिया और उसके साथ बाईक पर बैठ कर जाने लगी। मां ने रोकने का प्रयास किया और मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया मां रोड पर तड़पती रही पर बेटी अपने अंधे इश्क के जुनून में प्रेमी के साथ बाईक पर बैठ कर भाग गई। पति अपनी पत्नी को संभालने का बहुत प्रयास करता रहा पर मां की ममता रोड पर अपना दम तोड़ती नजर आई।