मध्य प्रदेश

भ्रष्टाचार के दोषी सचिव को दे दिया वित्तीय अधिकार

भ्रष्टाचार के मामले में हो चुके है निलंबित
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान।
वर्तमान में ग्राम पंचायत पौड़ीखुर्द में पदस्थ सचिव जगदीश पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर होने के बाद भी उन्हें वित्तीय अधिकार दे दिया गया है जहां पर उनके द्वारा पूर्व में किये गये भ्रष्टाचार को पुनः दोहराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जगदीश पटेल ग्राम पंचायत सनकुई सचिव (अतिरिक्त प्रभार) मूल पदस्थापना ग्राम पंचायत देवरी बिछिया रहते हुये उन पर बिना तालाब निर्माण के राशि निकाले पाये जाने के आरोप लगाये गये जिस पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी के द्वारा जांच करावाई गई । जांच उपरोत जांच प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय कार्यवाही उपरांत उनको निलंबित किया गया था। निलंबन अवधि को उनका मुख्यालय जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा नियत किया गया था। वहीं कुछ दिनों बाद ही उनको बहाल कर दिया गया जबकि उन पर यह आरोप लगाये गये थे कि उनके द्वारा बिना तलाब निर्माण के राशि निकाली गई है । लिहाजा स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से जगदीश पटेल को बहाल कर दिया गया है, पर सवाल यह उठता है कि जब उनके पर इतने गंभीर आरोप लगे तो इतने कम समय में उनकी बहाली कैसे की गई। पोड़ी खुर्द रोगजार सहायक ने बताया कि जो भ्रष्टाचार उनके द्वारा पूर्व में पदस्थ रहते हुये पंचायतों में किया गया है उसकी पुनरावृत्ति फिर से पौड़ी खुर्द पंचायत में रहते हुये की जा रही है और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button