मध्य प्रदेश

पुलिस ने दीपावली के त्योहार पर जारी किया अलर्ट : व्यापारियों को दुकानों में सीसीटीवी कैमरा चालू रखने के दिए निर्देश, लेनदेन में सावधानी बरतें

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिले के एसपी विकाश कुमार शाहवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस रायसेन ने दीपावली में व्यापारी के साथ साथ जनता की सुरक्षा को लेकर अनूठी मुहिम की शुरुआत की है। कोतवाली टी आई आशीष सप्रे एसडीओपी अदिति भावसार का कहना ने बुधवार को शहर के मुख्य गंज बाजार का भ्रमण कर व्यापारी और जनता को समझाइश दी। पुलिस का कहना है अक्सर त्योहार के आसपास व अपराधिक प्रवृत्ति के लोग ,व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लूट, ठगी या धोखेबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यापारियों की नसीहत दी कि अगर आपको दुकान या ऑफिस सीसीटीवी कैमरा नही हो तो लगवाए ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। आज पुलिस टीम ने व्यापारियों के साथ साथ नागरिको से समझाइश देते हुए कहा कि जनता अनजान व्यक्ति से कतई मदद नहीं ले।
संदिग्धों पर पुलिस की नजर…..
त्योहारों को लेकर पुलिस विशेष रूप से अलर्ट है तथा वह संदिग्ध रूप से बाजार में घूमने वालों पर नजरें जमाए हुए हैं। मदद के बहाने धोखेबाजी करने वाले गिरोह में अक्सर पुरुष के साथ दो से तीन महिलाएं और बच्चे होते और ये मौका मिल ते ही ठगी जैसे अपराध को अंजाम देते है। त्यौहार के मौके को अवसर बनाने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पैसा दुगना और ज्वेलरी को चमकाने, साफ करने के नाम नए नए ढंग से अपराध को अंजाम देकर लोगों को नुकसान पहुंचाते है। दुकानदार, ग्राहकों से पर्याप्त दूरी बनाए ताकि ठगी के साथ साथ कोरोना से भी बचा जा सके।

ज्वेलर्स बरते ये सावधानी….
अनजान व्यक्ति से लेनदेन में सावधानी रखें।
किसी भी ई कॉमर्स वेबसाइट ऑनलाइन खरीदी करते समय प्रोडक्ट को अच्छे से जांच परख लें।
बैंक से पैसे निकालते समय अपना गोपनीय पासवर्ड किसी से शेयर न करे।
बाजार में खरीदी करते समय अपने आभूषणों पर नजर रखें।

Related Articles

Back to top button