श्री रामकथा आयोजन स्थल पर किया ध्वजारोहण
सिलवानी। नगर में श्रीराम कथा 18 दिसंबर से हैलीपेड ग्राउंड में शुरू होगी। रविवार को कथा स्थल पर विधि-विधान से भूमिपूजन कर ध्वजारोहण किया व श्री रामकथा के कार्यलय का दीप प्रज्वलित कर कार्यलय का उद्घाटन किया गया। अनगढ़ हनुमान मंदिर बजरंग चौराहा से यात्रा कथा स्थल हैलीपेड ग्राउंड पहुंची। आयोजन समिति ने बताया कि 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक जगद्गुरू स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज के मुख से पंच दिवसीय कथा होगी। कथा के पहले आयोजन स्थल पर महंत नागारामदास जी महाराज, संजय शास्त्री, गोपालदास जी महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चार से भूमिपूजन कर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण व कार्यलय उद्घाटन के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित नगर के प्रबुद्ध जन व समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्रीराम कथा को और भव्य व दिव्य बनाने पर सभी ने अपने अपने विचार रखे और कथा के सफल आयोजन की रूप रेखा तैयार की। बैठक के पश्चात श्री हिन्दू उत्सव समिति ने सभी साधु संतों गुरुजनों व उपस्थित सभी समाजजन का आभार प्रगट किया।