धार्मिकमध्य प्रदेश

पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने की नर्मदा परिक्रमा यात्रा की अगुवाई

रिपोर्टर : आशीष रजक उदयपुरा।
उदयपुरा। स्वामी उत्तम जी महाराज एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुज नरेंद्र सिंह चौहान सहित 200 परिक्रमा वासियों की नर्मदा परिक्रमा यात्रा सोमवार को रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील से 7 किलोमीटर दूर नर्मदा बोरास तट पहुंची। स्वामी उत्तम जी महाराज एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुज नरेंद्र सिंह चौहान और उनके साथ लगभग 200 लोगों ने 14 नवंबर 2021 से यह परिक्रमा यात्रा आवरी घाट सलकनपुर से प्रारंभ की और इसका समापन 22 अप्रैल 2022 को आवरी घाट सलकनपुर पर ही किया जाएगा। इसी कड़ी में आज यह यात्रा उदयपुरा बोरास तट पहुंची। इस नर्मदा परिक्रमा यात्रा में लगभग 200 नर्मदा परिक्रमावासी मां नर्मदा के भजन गाते हुए बोरास तट पहुंचे जिनकी अगुवाई पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह ने की। सभी परिक्रमा वासियों के ठहरने से लेकर आरती भोजन तक की व्यवस्था ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत द्वारा की गई।
इस दौरान श्री राम बाबा, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, गाडरवारा पूर्व विधायक साधना सिंह, नारायण सिंह उदयपुरा जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, उदयपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋषि परमार, कमलेश परमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केशव सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ब्रज गोपाल लोया, प्रभाकर मेहरा सहित नगर उदयपुरा के गणमान्य नागरिकों सहित नगर पंचायत सीएमओ पवन कुमार शर्मा, उदयपुरा तहसीलदार सत्रुघन सिंह, थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा रहे मौजूद।

Related Articles

Back to top button