अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संपन्न, नवीन कार्यकारणी की की गई घोषणा
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई साईंखेड़ा की बैठक नवीन कार्यकारणी विस्तार दिसंबर माह में जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन एवम पूर्व कार्यकर्ता समेल्लन की योजना निर्माण के संबंध में बैठक रखी गई जिसमे छात्र हित के विभिन्न विषयों एवम आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के विषयो पर चर्चा की गई बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती एवम स्वामी विवेकनाद जी के पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ , परिषद गीत बहिन पल्लवी श्रीवास्तव द्वारा लिया गया , परिचय, मार्गदर्शन सत्र पश्चात कुछ विषेश घोषणा की गई जिसमे आनंद राजपूत, अमन अवधिया, राजवेंद्र सिंह, निशांत, विक्रम सिंह , प्रशांत शर्मा एवम सौरभ का नाम जिला कार्यकारणी एवम संभाग कार्यकारणी हेतु प्रस्तावित किया गया जिनके दायित्व की घोषणा आगामी समय में की जाएगी। जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई साईंखेड़ा की नगर कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमे नगर अध्यक्ष के दायित्व हेतु हरिओम अग्रवाल (शिक्षक), नगर मंत्री सागर सिंह राजपूत, पल्लवी श्रीवास्तव को नगर छात्रा प्रमुख, सह छात्रा प्रमुख दीक्षा कुशवाहा, महाविद्यालय अध्यक्ष नीलेश गोशवामी, नगर उपाध्यक्ष मुकेश सिंह (शिक्षक), ऋषिराज कहार (शिक्षक), छोटेवीर पटेल (शिक्षक), कृष्णपाल विश्वकर्मा (शिक्षक), शिवम राजपूत, सूरज सिंह, नगर महामंत्री श्लोक सिंह, अमन अग्रवाल, करन सिंह राजपूत, अमन महंत, शेख जुनैद, ऋषिराज, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख पदमश्री, नगर sfd प्रमुख पराग श्रीवास्तव, नगर सह sfd प्रमुख विशु सिंह, नगर sfs प्रमुख शिवांश राजपूत,
नगर सह sfs प्रमुख अनंत पटेल, नगर सोशल मीडिया प्रभारी ललित सिंह राजपूत, एवं प्रयांशु , प्रदीप, नगर कार्यकारणी सदस्य आदित्य सिंह को CPA विद्यालय अध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी एवम अभिराज सिंह राजपूत को मीडिया प्रभारी एवम चैतन्य विद्यालय अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
स्वामी केशवानंद शासकीय महाविद्यालय साईंखेड़ा की कुछ महत्वपूर्ण घोषणा की गई जिसमे नीलेश गोस्वामी को महाविद्यालय अध्यक्ष, प्रेम नारायण राजपूत एवम सुनील लोधी महाविध्याल मंत्री, पिंकी चौरसिया एवम राहुल मेहरा को महाविद्यालय उपाध्यक्ष, एवम राजेश लोधी, विकास ठाकुर को महाविद्यालय कार्यकारणी का सदस्य सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया ।
नगर बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरसिंहपुर के जिला सहसंयोजक अनुभव कौरव , abvp साईंखेड़ा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विकास कठल, विशेष अग्रवाल, मुकेश कुशवाहा, राज अग्रवाल, अंशुमान चौहान, वीरेन्द्र सिंह, राजवेंद्र सिंह एवम आनंद , एवम सोनू धुर्वे उपस्थित रहे । नगर बैठक का संचालन ठाकुर अनिमेष सिंह राजपूत (प्रांत कार्यकारणी सदस्य, महाकौशल प्रांत) द्वारा किया गया । भारत माता जी जय के जयकारों के साथ एवम नवीन दायित्वान कार्यकर्ताओ को बधाई देने के साथ बैठक का समापन हुआ ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई साईंखेड़ा सभी नवीन दायितवान कार्यकर्ताओ को बधाई प्रेषित करता है एवम आशा करता है की आपके नेतृत्व में सगठन को और मजबूती प्राप्त होगी एवम आप छात्र हित एवम राष्टनिर्माण में आपनी महती भूमिका अदा करेंगे ।