मध्य प्रदेश

181 की शिकायत को धोखाधड़ी से बंद करवाने एवं जान मारने की धमकी

पीड़ित ने दिया एसडीएम कार्यालय में आवेदन
सिलवानी। जनपद पंचायत सिलवानी में इन दिनों 181 शिकायतों को बंद कराने के लिए लोगो को धमकाया जा रहा है। लोगों से लोभ लालच, दबाब बनाकर उनके मोबाइल को लेकर 181 में की गई शिकायत को बंद कराकर वाहवाही लूटी जा रही है। और धोखाधड़ी में जनपद सीईओ को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया था।
ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां एक ग्रामीण द्वारा 181 पर प्रधानमंत्री आवास योजना में लेनदेन की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद जनपद सीईओ ग्रामीण को जनपद पंचायत बुलाकर ग्रामीण के मोबाइल नंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना में जोड़ने के नाम पर मोबाइल कम्प्यूटर आप्रेटर को दे दिया। आप्रेटर ने 181 की शिकायत को बंद दिया। उक्ताशय की हनुमतसिंह साहू पिता छोटेलाल साहू़ निवासी ग्राम खैरी ग्राम पंचायत खैरी ने सोमवार को शपथ पत्र के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के रीडर अनिल भार्गव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम खैरी में शासन द्वारा लगभग 60 प्रधानमंत्री आवासो को स्वीकृत किये गये थे जिसमे से शालक पिता कुन्जीलाल, दानसिंह पिता कुन्जीलाल, लखन पिता दानसिंह, सरस्वतीबाई पत्नि हल्कू मीराबाई पत्नि मथुराप्रसाद निवासीगण खैरी से 5,000- 5,000 रूपये रिश्वत् लेकर प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण-पत्र प्रदान कर दिये। जबकि शिकायत कर्ता एवं अन्य ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण-पत्र प्रदान नहीं किये गये जिससे प्रधानमंत्री आवास की अग्रिम कार्यवाही संभव नहीं हो पा रही है। उक्त प्रधानमंत्री आवास प्रमाण-पत्र लेन-देन करके प्रदान किये जा रहे है इस सबंध में शिकायत कर्ता द्वारा 181 पर शिकायत प्रस्तुत की गई तब उक्त शिकायत को बंद करने के सबंध में जनपद पंचायत के कर्मचारी देवेन्द्र के द्वारा मुझे मेरे मोबाइल पर धमकी दी गई उक्त शिकायत को बंद कर दो अन्यथा जा से मार देगें।
बाद में उक्त सबंध में सी.ई.सो. मैडम जनपद पंचायत के द्वारा हनुमतसिंह को जनपद पंचायत सिलवानी में फोन करके बुलाया गया कि तुम्हारे संरपच/सचिव यही पर है आ जाओ। जब हनुमतसिंह जनपद पंचायत कार्यालय पहुॅचा तब सी.ई.ओ. मैडम ने वहा पर बैठे हुये एक कम्प्यूटर आपरेटर से कहा कि इनका मोबाइल नम्बर दर्ज कर दो इस पर आपरेटर ने मेरा मोबाइल लेकर उसके कुछ बटन दबाये और कहा कि फोन काम नहीं कर रहा। बाद में जब मै आफिस से बाहर आया तब मैसेज आया कि आपने शिकायत बंद कर दी है। इस प्रकार मेरे साथ धोखाधडी व छल कारित करते हुये मेरे मोबाइल का उपयोग कर शिकायत को चोरी-छिपे बंद कर दिया गया है जो आई.टी. व सायबर अपराध श्रेणी का गंभीर अपराध है। किसी भी व्यक्ति के मोबाइल पर बिना उसकी लिखित या मौखिक अनुमति प्राप्त किये आप उसके मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकते और न ही मैसेज को कर सकते है।

Related Articles

Back to top button