सड़क दुर्घटना में आरक्षक भूपेंद्र सिंह की मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के तेंदूखेड़ा में बाइक हादसे में व्यवहार कुशल घायल आरक्षक भूपेंद्र सिंह लोधी की जबलपुर ले जाते समय रविवार की रात्रि में रास्ते में मौत हो गई थी, जिसके बाद शव को तेन्दूखेड़ा लाया गया. जहां पर सुबह डाक्टर ने पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में आरक्षक का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. जहां पर परिजन आरक्षक के शव को उनके गृहग्राम बजरंगगढ़, पाटन जिला जबलपुर लेकर पहुंचे. जहां पर परिजनों रिश्तेदारों पुलिस अधिकारियों व स्टाफ की मौजूदगी में आरक्षक के शव का पूरे रीति रिवाज के साथ गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 5 पुलिस कर्मियो के द्वारा सलामी देकर अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीओपी देवीसिंह ठाकुर, तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी नीतेश जैन, तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, लाइन अधिकारी एएसआई दिनेश गोस्वामी सहित ब्लॉक के सभी थानों से पुलिसकर्मी व स्टाफ मौजूद रहा।
बता दें कि रविवार को तेन्दूखेड़ा थाना में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र पिता मुकुंद सिंह लोधी उम्र 38 वर्ष की जबलपुर तेन्दूखेड़ा मार्ग पर स्थित 27 मील के पास सड़क हादसे में शिकार हो गए थे, जिन्हें राहगीरों द्वारा प्राइवेट वाहन से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया था, यह खबर सुनकर तेंदूखेड़ा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सालिम खान को हार्ट अटैक आया और वे बेहोश हो गए. जिन्हें पुलिसकर्मी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टर द्वारा उनकी हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर किया गया है. जहां पर उनकी हालत में अब सुधार है. वहीं उनके भाई फरमान खान ने बताया कि वह पूर्व से ही हार्ट के मरीज हैं, जिनका पहले से ही उपचार चल रहा है।