मध्य प्रदेश

डंपर ने छात्रावास कर्मचारी को कुचला, घटना सीसीटीवी में कैद

सिलवानी । सोमवार को राजमार्ग 15 सागर सिलवानी के सियरमऊ में एक डंपर ने बालक छात्रावास के कर्मचारी को कुचल दिया। घटना का वीडियो हायर सेकेंडरी स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सियरमऊ में सोमवार को शाम को सड़क पर डंपर खड़ा हुआ था। बालक छात्रावास का कर्मचारी हल्केवीर रैकवार उम्र 60 साल निवासी वार्ड 01 जमुनियापुरा, सिलवानी। उक्त कर्मचारी बालक छात्रावास में रसोईया के पद पर कार्यरत था और छात्रावास परिसर के बाहर किसी काम से गया था। डंपर चालक से बातचीत करने के बाद हल्केवीर जैसे ही पलटा डंपर चालक बुरी तरह उसे कुचल दिया। और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और कर्मचारी को घायल अवस्था में सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।
घटना हायर सेकेंडरी स्कूल सियरमऊ के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डंपर की तलाश कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा। परिजनों द्वारा जिनका अंतिम संस्कार किया गया।
सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम सियरमऊ की घटना।

Related Articles

Back to top button