सडक के बराबर ऊंचाई का बनाया जाए गर्राघाट पुल

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान। उमरियापान से ढीमरखेडा रोड पर गर्राघाट पुल की ऊंचाई कम होने के कारण कम बरसात में ही बेलकुंड नदी का पानी पुल के ऊपर आ जाता है। जिसके कारण आवागमन अवरूद्ध हो जाता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने प्रमुख सचिव पीडब्लूडी विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए सडक के बराबर ऊंचाई के पुल के निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान पुल सडक से लगभग 5 फुट नीचे है। जिसके कारण बरसात के दौरान यह स्थिति निर्मित हो रही है। शनिवार को यही स्थिती निर्मित होने से उमरियापान से ढीमरखेडा रोड पर दिनभर आवागमन बाधित रहा। गौरतलब है गर्राघाट पुल उमरियापान से ढीमरखेडा को जोडने वाला वर्षो पुराना पुल है।चार साल पहले स्लीमनाबाद से विलायतकला सडक निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने यहां नये पुल के निर्माण की मांग की थी। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। बल्कि पुराने पुल पर डामर का लेप चढा दिया गया था।