राजमार्ग सड़क पर पहाड़ों से गिर रहे पत्थर, हो सकता है बड़ा हादसा
सिलवानी। बारिश के दौरान राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट पर अक्सर पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर लुढ़ककर सड़क पर आ जाते हैं। कुछ दिनों से लगातार पहाड़ से बड़े पत्थर अचानक लुढ़कते हुए सड़क पर आ गए। पत्थरों के पहाड़ से गिरने के कारण यहां काफी देर तक आवागमन प्रभावित रहता है। लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने चुप्पी साधे रखी।
शनिवार को सुबह से हो रही तेज बारिश के दौरान जमुनिया घाट पर अचानक पहाड़ से पत्थर लुढ़कर सड़क पर आ गए। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं सिलवानी से भोपाल जा रहा था कि जमुनिया घाट पर पहुंचा ही था कि अचानक पत्थरों के गिरने की आवाज आई। मैंने देखा कि एक-एक कर बड़े पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं। जिससे बरसते पानी में अचानक पत्थर गिरने से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।
राहगीरों का कहना है कि इस रास्ते पर पहाड़ से अक्सर पत्थर गिरते हैं। बारिश के दिनों में यह समस्या बढ़ जाती है। पहाड़ के पत्थर न खिसके, इसके लिए जरूरी है कि इनमें जाली का सपोर्ट किया जाए। पूर्व में भी कई बार पत्थर गिर चुके हैं। ऐसे में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। गत वर्ष ज्यादा बारिश होने से जमुनिया घाट का कई जगह से कटाव हो गया था और प्रशासन को कई बार अवगत कराने पर पत्थरों और जाली से कटाव को भरा गया था, डबल लाइन सड़क पर मुश्किल से एक ही वाहन निकल पाता था। मीडिया कर्मियों ने कलेक्टर को अवगत कराया गया था जिस पर कलेक्टर संज्ञान में लेकर कटे हुये मार्ग पर सूचना प्रदर्शक बोर्ड लगवाकर तत्काल रूप् से व्यवस्था की थी बाद में सड़क के कटाव को पत्थर और जाली से भराब कर तैयार कराया गया था। परंतु इस बरसात की शुरूआत में ही पहाड़ से सड़क पर बड़े बड़े पत्थर लुढ़क कर आ रहे है।