मध्य प्रदेश
गिरजेश कुशवाहा बने संस्कार सेना के प्रदेश विधि सलाहकार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। संस्कार सेना के प्रदेशाध्यक्ष हरभजन सिंह जांगड़े, संगठन के जिलाध्यक्ष बबलू वर्मा की सहमति से वकील गिरजेश कुशवाहा को प्रदेश विधि सलाहकर मनोनीत किया गया है। इनके मनोनयन पर वकील पवन चौबे, विजयराम लोहट, असलम पायलट, नारायण सिंह राजपूत, मुरारी जाटव, ओपी सोनी, सनत पांडेय, संजय यादव आदि ने खुशी का इजहार कर बधाई दी है।