किराना व्यापारी के गोडाउन से ताले तोड़कर 1 लाख रुपए कीमत का माल चोरी
चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश चोरों ने 42 मीठे तेल के भरे हुए जार और डिटर्जेंट पावडर की बोरियां की चोरी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला मुख्यालय सहित आसपास की तहसील कस्बों में चोरी की वारदातों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है।एक दो चोरी की वारदातों का खुलासा कर पुलिस सिर्फ वाहवाही लूट रही है।सलामतपुर में भोपाल-विदिशा मेन रोड से लगे हुए किराना व्यापारी के गोडाउन में बीती रात चोरे ने शटर के ताले तोड़कर लगभग 1 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। इस चोरी की वारदात को लेकर सलामतपुर के किराना व्यापारी संघ और जैन समाज के लोगों में आक्रोश है। जैन समाज के व भाजपा नेता नीतेश जैन ने कहा है कि अगर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार नही किया गया तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। किराना व्यापारी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज जैन बंटी भैया अपने गोडाउन पर माल उठवाने पहुंचे तो देखा कि शटर के ताले गायब थे । बाहर एक लोहे की टामी पड़ी हुई थी। शटर उठाकर देखा तो अंदर गोडाउन में रखे हुए सौ रुचि सोयाबीन तेल के जार में से 42 पंद्रह पंद्रह लीटर के भरे हुए जार जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए है व कुछ तनमन डिटर्जेंट पाउडर से भरी हुई बोरियां चोरी चली गई हैं। उन्होंने तत्काल थाने जाकर चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ समय बाद ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और लोहे की टामी घटनास्थल से बरामद कर मामले को जांच में लिया है। गौरतलब है कि नीरज जैन बंटी भैया की किराना दुकान सलामतपुर नगर में उनके मकान में ही संचालित होती है। लेकिन उन्होंने जगह कम होने की वजह से रा तातलाई क्षेत्र में भोपाल-विदिशा मेन से लगकर ही एक गोडाउन बना रखा है। जहां वह किराना सामग्री रखने के साथ ही अपनी कार भी खड़ी करते हैं। चोरों ने इसी बात का फायदा उठाकर बड़े ही इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया और रुचि सोयाबीन के मीठे तेल से भरे हुए 42 जार व कुछ डिटर्जेंट पाउडर भी चोरी कर लिए।मौके पर शटर में लगे हुए ताले भी घटनास्थल से बरामद नही हुए। बहरहाल पुलिस ने कहा है कि चोरी की घटना का शीघ्र ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
इस संबंध में देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर का कहना है कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्जकर जांच में लिया है। चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम बनाई गई हैं। जल्द ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।चोरों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेज दिया जाएगा।