टिकोदा में एमएल अहिरवार की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ भव्य समारोह

रिपोर्टर : सतीश मैथिल
सांचेत । संकुल केंद्र शास. उ. मा. विद्यालय सांचेत अंतर्गत आने वाले जन शिक्षा केंद्र नरवर की प्राथमिक शाला टिकोदा में पदस्थ एमएल अहिरवार के 41 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर ग्राम वासियों एवं संकुल परिवार द्वारा सेवानिवृत्ति सम्मान कार्यक्रम रखा गया। जिसमें उपस्थित समस्त महानुभावों द्वारा एमएल अहिरवार का सपत्नीक शाल, श्रीफल हार माला से आत्मीय सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच साधना सिंह पंदराम ने कहा कि आपने शिक्षा के क्षेत्र में जीवन के अनमोल 41 वर्ष देकर बच्चों का बेहतर मार्गदर्शन कर उनका सर्वांगीण विकास किया है, आज का सफल कार्यक्रम इसी का परिणाम है।
संकुल प्राचार्य केएस राठौरिया ने कहा कि एमएल अहिरवार ने हमेशा समय से उपस्थित होकर शाला का बेहतर संचालन किया है, जो अन्य शिक्षकों के लिए भी एक आदर्श उदाहरण है, हम सभी को आपका अनुसरण करना चाहिए।
संकुल प्राचार्य केएस राठौरिया, जनशिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया, दीपक शाक्या, रामबाबू धाकड़ एवं अजय गुप्ता की ओर से एमएल अहिरवार को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं
सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से सरपंच साधनासिंह पंदराम, जसवंत सिंह, धर्मवीरसिंह बघेल, संकुल प्राचार्य केएस राठौरिया, महिपाल उपाध्याय, शशि कौशिक, एल दीवानसिंह लोधी, अर्चना मालवीय, मनोहर मालवीय, श्यामा देवी यादव रामबाबू चौकसे, सरोज शैन्डे, महेंद्र जाटव, रामअवतार सिंह शाक्या, नीलेश वर्मा, संध्या पर्ते, भैयालाल पूर्वी, प्रतापसिंह, महेंद्र सिंह रघुवंशी, लीलाधर कटियार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हरिबाई, गोपीबाई, गीताबाई सहित ग्राम वासी, पालकगण व उनके समस्त परिजन शामिल है।



