मध्य प्रदेश

तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारियों को ससम्मान विदाई

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित कुल 15 पटवारियों के स्थानांतरण के उपरांत एक सादे एवं गरिमामय विदाई तथा सम्मान समारोह का आयोजन तहसील एवं जेल के समीप रेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारीउपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एसडीएम सौरभ मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी स्थानांतरित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।
तहसीलदार एसआर देशमुख का स्थानांतरण सीहोर तथा नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी का इंदौर किया गया है। इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने स्थानांतरित अधिकारियों और पटवारियों को तिलक, पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
तबादले में दो पटवारियों का प्रशासनिक स्थानांतरण किया गया, जिनमें पटवारी शकील खान को सिलवानी एवं प्रदीप शर्मा को बरेली भेजा गया है। वहीं 13 पटवारियों का स्वैच्छिक तबादला किया गया, जिनमें विनीत शाक्य, गौरव टंडन, सिद्धार्थ त्रिपाठी, हिमांशु पटेल, पंकज कीर, राघवेंद्र सिंह, संजय चौहान, सरिता पंथी, आसू चौहान, प्रियंका उपाध्याय, डालचंद्र विश्वकर्मा, प्राची बड़कुल एवं अजय तिरगाम शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान पटवारी संघ के अध्यक्ष मनीष चौरसिया, सुशील श्रीवास्तव एवं देवेश नेमा ने सभी स्थानांतरित पटवारियों का स्वागत किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सम्मान कर उनके भविष्य के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
वक्ताओं ने कहा कि स्थानांतरण शासकीय सेवा की नियमित प्रक्रिया है, जिससे नई जिम्मेदारियों और अनुभवों का अवसर प्राप्त होता है। समारोह में तहसील कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button