सेवा भारती आवास अध्यापिका जिला प्रशिक्षण वर्ग का भव्य उद्घाटन

सिलवानी । नगर के रायल पेलेस गार्डन में शनिवार को सेवा भारती द्वारा आयोजित आवास अध्यापिका जिला प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ किरणं शैजवार, संगठन मंत्री राजेश भार्गव, सेवा भारती जिलाध्यक्ष बरेली, राजकुमार रघुवंशी तथा सेवा भारती नगर अध्यक्ष श्याम साहू के कर-कमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने सेवा भारती द्वारा संचालित विविध सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला और समाज में नारी शिक्षा एवं संस्कारों की भूमिका को रेखांकित किया। वक्ताओं ने प्रशिक्षण वर्ग की उपयोगिता पर बल देते हुए इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अध्यापिकाएं, स्वयंसेविकाएं तथा सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में किया गया तथा उपस्थित जनसमूह ने इसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया।



